CNIN News Network

महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा का मुख्यमंत्री कल करेंगे वर्चुअल शुभांरभ

24 Mar 2023   310 Views

महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा का मुख्यमंत्री कल करेंगे वर्चुअल शुभांरभ

Share this post with:


सूरजपुर। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा 25 मार्च को करेंगे। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क से संबंधित कार्यों की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में 2-2 सहित जिले में कुल 12 महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 मार्च को सूरजपुर ब्लॉक की केशवनगर गौठान एवं प्रतापपुर ब्लॉक के खंडगवा कला गौठान में रीपा अंतर्गत बनाए गए विभिन्न गतिविधियों के वर्किंग शेड का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना अंतर्गत एनजीजीबी कार्यक्रम के तहत निर्मित गोठान के तीन चरण हैं। प्रथम चरण में गोठान को पशु संरक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, द्वितीय चरण में वर्मी कंपोस्ट और अन्य संबंधित उत्पादन केंद्र बनाया गया है एवं तृतीय चरण में गोठानों को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिले में प्रत्येक विसकासखंड दो रीपा के मद से कुल बारह रीपा का निर्माण किया जा रहा है। शासन से इस हेतु प्रति रीपा 2 करोड़ के मान से स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस राशि से अधोसंरचना विकास, प्लांट एवं मशीनरी, सीड केपिटल, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, प्रचार-प्रसार एवं ब्रांड प्रमोशन, उत्पाद विक्रय हेतु मार्केटिंग, लाजिस्टिक एवं सप्लाई चेन विकसित करने एवं तकनीकी सहायता एजेसी की सेवाएँ लेने पर खर्च किया जाना है। जिससे ग्रामीण बेरोजगारों, समूह सदस्यों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों स्व रोजगार से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web