CNIN News Network

अवैध शराब आहाता किया गया सील,मौके पर ही लोग पीते मिले

22 Sep 2022   291 Views

अवैध शराब आहाता किया गया सील,मौके पर ही लोग पीते मिले

Share this post with:


रायपुर। राजकुमार कॉलेज जीई रोड चूड़ामणि वार्ड स्थित शराब दुकान और उसी परिसर में अवैध रूप से चल रहे शराब पिलाने के लिए आहता को बंद कराने के लिए नगर निगम में भाजपा पार्षद के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे व भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल के नेतृत्व में शराब दुकान के सामने भाजपा के अनेक नेता और वार्ड की महिलाएं धरने पर बैठी। ज्ञापन लेने पहुंचे जिला आबकारी की टीम और नायब तहसीलदार के सामने आबकारी अधिकारी ने स्वीकार किया कि शराब दुकान चलाने की अनुमति है लेकिन परिसर में जो आहता चल रहा है वह अवैध है। इसके बाद भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल शहर जिला महामंत्री ओंकार बैस,पार्षद एवं प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , मण्डल अध्यक्ष अनिल सोनकर , बजरंग खण्डेलवाल , पूर्व पार्षद गोपी साहू , आशीष अग्रवाल , सनत बैस , पन्चु भारती , पार्षद भोला साहू , पार्षद कमलेश वर्मा और धरने में उपस्थित सभी लोगों ने नारेबाजी करते हुए अवैध रूप से चल रहे आहता को बन्द करने की माँग आबकारी अधिकारी और थानेदार से की।

अवैध शराब आहाता किया गया सील,मौके पर ही लोग पीते मिले

कुछ देर तक आबकारी अधिकारी औऱ आजाद चौक थाना प्रभारी अवैध आहता को तत्काल बन्द कर सील करने की माँग पर मौन रहे और एक दूसरे के विभाग पर कार्यवाही के लिए टालते रहे। भाजपा नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक अवैध रूप से चल रहे आहता को बन्द कर सील नही करेंगे तो आंदोलन समाप्त नही होगा आंदोलन का विस्तार कर चक्का जाम भी किया जाएगा। भाजपा नेताओं के आक्रोश और जनता की नारेबाजी के बीच आबकारी अधिकारी और नायब तहसीलदार आहता परिसर के अन्दर गए जहाँ 2 कमरों और खुले परिसर में 50 से ज्यादा कुर्सी और 10 से ज्यादा टेबल के साथ ही कुछ लोग शराब पीते हुए भी दिखे। आबकारी अधिकारी ने कमरे और हॉल को सील किया , भाजपा के नेताओं ने आहता चलाने और किराये से देने वाले पर कानूनी कार्यवाही की माँग की।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web