CNIN News Network

स्पेशल एजुकेटर के पदों पर अस्थायी नियुक्ति हेतु 23 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित

10 Aug 2022   245 Views

स्पेशल एजुकेटर के पदों पर अस्थायी नियुक्ति हेतु 23 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित

Share this post with:


कोण्डागांव। जिले में समग्र शिक्षा के अंतर्गत महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे हेतु विकासखंड स्तर पर स्थापित संसाधन केन्द्रों में स्पेशल एजुकेटर के 5 पदों पर 3 माह हेतु अस्थायी नियुक्ति करने ईच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र 23 अगस्त 2022 तक कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा कक्ष क्रमांक 94 प्रथम तल कलेक्टोरेट कोण्डागांव (छत्तीसगढ़) के पते पर आमंत्रित किया गया है।
आवेदन पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा। उक्त रिक्त पदों में 2 पद अनुसूचित जनजाति मुक्त, 1 पद अनुसूचित जनजाति महिला, 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त तथा 1 पद अनारक्षित मुक्त हेतु निर्धारित है। इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता स्नातकोत्तर सहित विशेष शिक्षा में बीएड अथवा स्नातकोत्तर सहित बीएड एवं विशेष शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमाधारी होना चाहिए। अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए, आयु सीमा में प्रचलित प्रावधान के अनुसार छूट दी जायेगी। अभ्यर्थी का जिला रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्रों की स्वयं द्वारा सत्यापित प्रतियां संलग्न करना होगा। जन्मतिथि के लिए 10वीं का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर पद का नाम एवं संवर्ग का उल्लेख होना चाहिए। इसके साथ ही स्वयं का पता लिखा एवं 5 रूपए का डाक टिकट लगा दो लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य है। उक्त पदों पर अस्थायी नियुक्ति संबधी विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कोण्डागांव के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web