रायपुर। 1 मार्च से बुजुर्गो को कोरोना वैक्सीन पूरे देश सहित राज्य में भी लगने लगी है। सभी जिलों से उत्साहजनक समाचार आ रहे हैं कि बुजुर्ग अत्यंत उत्साह से यह टीका लगवा रहे हैं। गुरुवार को राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडेय अपनी पत्नी के साथ कोरोना का वैक्सीनेशन लगवाया। अनेक केन्द्रों में परिवार के युवा सदस्य अपने मां पिता को ले कर आ रहे हैं और टीका लगने के समय उनकी फोटो खींच कर अपने परिजनों को भेज भी रहे हैं। कुछ जगह व्हील चेयर में, मास्क लगाकर भी वरिष्ठ नागरिक आ रहे हैं और धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करके उम्मीद का टीका लगवा रहे हैं क्योंकि कोरोना काल ने उनको घर में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया था। अब वे इस उम्मीद से हैं कि वैक्सीन लगने के बाद वे अपना सामान्य जीवन जी सकेगें। यह युवाओं,हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर के लिए भी अनुकरणीय होगा जो पात्र होने के बाद भी टीका लगाने में हिचकिचा रहे थे। अब वे भी आगे आकर वैैक्सीन लगवा रहे हैं।
रायपुर। विधानसभा चुनाव में सहभागिता निभाने रायपुर नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग प्रदेश, सचिव देवेंद्र यादव ,पार्षद उत्तम साहू,सूयश शर्मा हाजी शेख इरफान उद्दीन एवं निर्मल पांडे सहित अनेक लोग गुरुवार को असम रवाना हुए। ज्ञातव्य हो कि मार्च के अंतिम एवं अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में असम में विधानसभा के चुनाव होने हैं इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन के निर्देश पर रायपुर के कांग्रेस जन डिब्रूगढ़ रवाना हुए हैं।संगठन द्वारा सर्व प्रथम विनोद वर्मा एवं राजेश तिवारी यहाँ से रवाना हुए कांग्रेसजनों को डिब्रूगढ़ में ट्रेनिंग देंगे उसके उपरांत बूथ स्तर पर कार्य सौंपे जाएंगे।
00 हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का प्रस्ताव एसोसिएशन ने किया पारितरायपुर। सरकारी निर्माण कार्यो में बाजार दर पर खनिज रायल्टी की वसूली के खिलाफ 1 से 3 मार्च तक निर्माण ठप रहा। इसके बावजूद शासन-प्रशासन ने समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इससे सभी विभागों के ठेकेदारों में आक्रोश है। छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार को कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश में चल रही खनिज की अवैध खदानों को बंद कराने का मुद्दा उठाते हुए बाजार दर पर रायल्टी वसूलने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का प्रस्ताव पारित किया है। प्रदेश अध्यक्ष बीटेश शुक्ला ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में 10 हजार करोड़ के चल रहे निर्माण कार्यों में गिट्टी, रेत और मुरम की जितनी खपत है उतनी मात्रा में खनन करने के लिए पर्यावरण मंत्रालय से छत्तीसगढ़ खनिज विभाग को अनुमति ही नहीं मिली है इसलिए सभी खदानों में निर्धारित क्षमता के विपरीत जाकर अवैध खनन कर खनिज का परिवहन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने ठेकेदारों के लिए बाजार दर पर रायल्टी लागू की है, ऐसे में खनिज खदानों के संचालकों द्वारा पीट पास जारी नहीं करने की स्थिति में कलेक्टरों की कार्रवाई का शिकार ठेकेदारों को होना पड़ेगा। क्योंकि बाजार दर पर रायल्टी वसूलने के लिए राज्य सरकार ने कलेक्टरों को अधिकृत कर दिया है। ऐसी विषम परिस्थितियों में निर्माण कार्यों का टेंडर लेने वाला ठेकेदार पिस रहा है। इस मुद्दे को लेकर अब हाईकोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाने का निर्णय एसोसिएशन ने लिया है। साथ ही एक प्रस्ताव राज्य शासन को भेजकर टेंडर शर्तों में संशोधन करने की भी मांग रखी है। प्रदेश अध्यक्ष बीटेश शुक्ला ने जारी बयान में बताया कि बाजार दर पर रायल्टी वसूली सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन ठेकेदारों को करने के लिए मजबूर होना पड़ा। परंतु राज्य शासन के अडिय़ल रवैया के कारण वित्तीय वर्ष मार्च का समापन होने के बाद प्रदेश भर में निर्माण पूरी तरह से अनिश्चितकाल के लिए ठप हो जाएगा।
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने गुरुवार को पीईटी, पीपीटी, पीपीएचटी, एमसीए के लिए आवेदन और परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी। व्यामंप द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पीईटी के लिए 22 अप्रैल से आनलाइन आवेदन शुरू होगा। 16 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। जबकि 17 मई से 21 मई तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। इसके साथ ही परीक्षा 17 जून को सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक होगी। वहीं पीपीएचटी के लिए 22 अप्रैल से आवेदन शुरू होगा। 16 मई तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। 17 मई से 21 मई तक आवेदन में सुधार हो सकेंगे। 17 जून को परीक्षा 2 बजे से 5.15 बजे तक होगा। वहीं पीपीटी के लिए 13 मई से आवेदन भरा जायेगा, 6 जून तक फार्म भरा जा सकेगा। 7 जून से 11 जून तक आवेदन पत्र में सुधार हो सकेगा, जबकि 25 जून को 9 बजे से 12.15 तक परीक्षा होगी। इसके अलावा प्री एमसीए के लिए 13 मई से आवेदन भरा जायेगा, 6 जून तक फार्म भरा जा सकेगा। 7 जून से 11 जून तक आवेदन पत्र में सुधार हो सकेगा, जबकि 25 जून को 2 बजे से 5.15 तक परीक्षा होगी।
रायपुर। शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज का आगाज शुक्रवार को होने जा रहा है। पहले मैच में भारत और बंग्लादेश भीड़ेंगा। मुकाबला शाम को 7 बजे से खेला जाएगा। शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार और गुरुवार को दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने जमकर नेट प्रैक्टिस किया। नेट प्रैक्टिस के दौरान सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और दोनों भाई इरफान और युसुफ पठान, प्रज्ञान ओझा के अलावा अन्य खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाया। तेंदुलकर और युवराज सिंह ने जमकर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की, वहीं इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा और युसुफ पठान ने गेंदबाजी का अभ्यास किया। बंग्लादेश के खिलाडिय़ों ने भी जमकर नेट प्रैक्टिस किया।
रायपुर। छत्तीसगढ विधानसभा में आज बोलने को लेकर हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि भाजपा विधायकों ने कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। पूरा विधायक दल नेता प्रतिपक्ष के कमरे में जाकर बैठ गया। संसदीय कार्य मंत्री के मनाने के बावजूद भाजपा विधायक वापस सदन में नहीं लौटे।बजट सत्र के 9वें दिन गृह विभाग के बजट की चर्चा हो रही थी। आसंदी से इसके लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया था। भाजपा की ओर से चर्चा की शुरुआत भाटापारा विधायक शिवरतन ने की। उनको बोलते हुए आधे घंटे से अधिक हो गए तो विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उन्हें टोक दिया। महंत ने कहा, आप सब इतने विद्वान हैं कि 6 घंटे तक बोल सकते हैं लेकिन अगर आप चार लोग ही 30-30 मिनट का समय लेंगे तो तीन घंटा तो यही हो जाएगा। आप समय का ध्यान क्यों नहीं रखते। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, पहले वक्ता को संरक्षण मिलना चाहिए। शिवरतन शर्मा ने कहा, सदन में विपक्ष के बोलने की परंपरा रही है।भाजपा विधायकों के तर्कों के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने अगले वक्ता के तौर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का नाम पुकारा। भाजपा विधायकों ने इसका विरोध किया। व्यवस्था नहीं बदली तो विपक्ष नारेबाजी करता हुआ सदन से बाहर निकल गया। भाजपा विधायक दल के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के कमरे में आकर बैठ गया। वहां विचार-विमर्श के बाद तय हुआ कि भाजपा आज दिनभर किसी कार्रवाई में भाग नहीं लेगी।भाजपा विधायक दल के फैसले की जानकारी मिलने के बाद संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे उनको मनाने नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में गए। वहां उन्होंने सभी से सदन में वापस चलने का आग्रह किया। भाजपा विधायकों की ओर से बृजमोहन अग्रवाल ने साफ शब्दों में कह दिया कि आसंदी की व्यवस्था से असहमत होकर उन लोगों ने आज की कार्यवाही का बहिष्कार किया है। आज तो वे लोग सदन में नहीं जाएंगे। बाद में भाजपा के सभी विधायक बाहर से ही घर चले गये।बिलासपुर से कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय से जनवरी में हुए दुव्र्यवहार के मामले में भाजपा विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाई है। शून्यकाल में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा अध्यक्ष से इस प्रस्ताव को स्वीकार कर कार्रवाई का आग्रह किया। भाजपा विधायक ने कहा, यह बेहद गंभीर मामला है। विधायक शैलेश पाण्डेय के साथ दुव्र्यवहार हुआ है। अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो विधायकों का काम करना मुश्किल हो जाएगा। फिलहाल इस प्रस्ताव को स्वीकार अथवा अस्वीकार करने पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव त्रिपुरा प्रवास के बाद 5 मार्च को रायपुर लौटेंगे। वे 5 मार्च को सवेरे नौ बजे अगरतला से नियमित उड़ान से रवाना होकर दोपहर 12 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। वे दोपहर 03:05 बजे नई दिल्ली से नियमित विमान से प्रस्थान कर शाम 04:50 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
रायपुर। तमिलनाडु शिक्षक शिक्षा विश्वविद्यालय, चेन्नई और शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर दोनों के मध्य आज एम.ओ.यू. (मेमोरेण्डम ऑफ अण्डरस्टेडिंग ) पत्र पर समझौता हस्ताक्षर हुआ। तमिलनाडु टीचर्स एजुकेशन विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डॉ व्ही बालकृष्णन, प्रो.एम गोविंदन और डॉ टी शिवशक्ति राजम्मल तथा छत्तीसगढ़ महाविद्यालय से प्राचार्य डा अमिताभ बैनर्जी, डॉ तपेश चन्द्र गुप्ता और अनिता जुनेजा ने हस्ताक्षर किया।एम.ओ.यू. के तहत अब दोनों शैक्षणिक संस्थान एक दूसरे के लिए ऑनलाइन शिक्षा, संगोष्ठी का आयोजन कर शैक्षणिक गुणवत्ता के विस्तार के लिए कार्य करेंगे। यह सुविधा पूर्णत: नि:शुल्क और स्वतंत्र रूप से सभी के लिए होगा। छत्तीसगढ़ महाविद्यालय और विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत कोई भी प्राध्यापक, शोधछात्र और अन्य छात्रगण सहभागिता सुनिश्चित कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह में दोनों शैक्षणिक संस्थान के द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय शोध कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जो काफी सफल रहा था, तभी से समझौते की रूपरेखा तैयार हो गई थी। छत्तीसगढ़ महाविद्यालय से प्राचार्य ने बताया कि यह पहला अवसर होगा कि किसी शासकीय महाविद्यालय द्वारा राज्य के बाहर किसी अन्य विश्वविद्यालय से समझौता किया गया है। यह समझौता महाविद्यालय और राज्य के लिए गौरव की बात है।
रायपुर। जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के ग्राम पंचायतों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले छायाचित्र सह सूचना शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए बड़े साप्ताहिक हाट-बाजार का चयन किया गया है। ग्राम पंचायत टांडा में आज छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन सहित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री का आम नागरिकों को वितरण किया गया। आडियो-वीडियो के माध्यम से भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ नरवा, गरवा, घुरवा और बारी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, कृषि ऋण माफ, मोबाइल मेडिकल यूनिट, नई तहसीलों का गठन, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। इसी तरह धरसीवां विकासखंड के ग्राम पंचायत सिलतरा में 5 मार्च को, चरौदा में 6 मार्च को और धनेली (सांकरा) में 27 मार्च को यह प्रदर्शनी लगायी जाएगी।
00 कोविड-19 टीकाकरण अभियान पर वेबिनार का आयोजनरायपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) और प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय (आरओबी), रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड अधिकारियों के अलावा नेहरू युवा केन्द्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, लोक कलाकार और छात्र-छात्राएं इस वेबिनार में शामिल हुए।छत्तीसगढ़ टीकाकरण अभियान की राज्य मीडिया समन्वयक, श्रीमती हर्षा पौराणिक ने कहा कि कोरोना से बचाव की लड़ाई में टीकाकरण एक महत्वपूर्ण हथियार है। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि टीकाकरण के दूसरे चरण में वरिष्ठ नागरिकों ने बहुत उत्साह दिखाया है और स्वेच्छा से अपना टीकारकरण करवाया है। यह हम सब के लिए अनुकरणीय है। श्रीमती पौराणिक ने बताया कि टीकाकरण के बाद अभी तक कोई भी गंभीर मामला दर्ज नहीं हुआ है और न ही टीकाकरण से किसी की मृत्यु हुई है। उन्होंने कोविड-19 के लिए पंजीकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और आधिकारिक पोर्टल से मदद लेने अपील की।इस अवसर पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, अंबिकापुर के असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के शरीर में कोविड संक्रमण का असर सात से चौदह दिनों तक रहता है और सौ में से केवल एक या दो लोगों की मौत होती है। उन्होंने बताया कि किसी भी बीमारी का इलाज दो तरह से किया जाता है। पहला, बीमारी होने के बाद इलाज और दूसरा, बीमारी होने के पहले ही इलाज। दूसरी तरह के इलाज में व्यक्ति को बीमारी न हो, इसके लिए टीकाकरण का सहारा लिया जाता है। उन्होंने टीका के निर्माण के विभिन्न चरणों और टीकारकण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।पत्र सूचना कार्यालय और रीजनल आऊरीच ब्यूरो, रायपुर के अपर महानिदेशक श्री अभिषेक दयाल ने कहा कि कोविड से जीतने के लिए हम सब को बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस महामारी से सबसे ज्यादा समाज का गरीब तबका प्रभावित हुआ है। क्योंकि इस महामारी की वजह से गैर संगठित उद्योग और व्यवसाय प्रभावित हुआ जहां पर दिहाड़ी मजदूर काम करते हैं। इसी प्रकार स्कूल बंद होने से गरीब बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, उनके पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। इसलिए बहुत जरूरी हो जाता है कि सभी लोग टीकाकरण करवाएं और जल्द से जल्द इस माहौल से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी हमें कोविड के लिए निर्धारित उचित व्यवहार को बनाए रखना है।वेबिनार दौरान प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। वेबिनार मे शामिल अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत, पत्र सूचना कार्यालय, रायपुर के निदेशक, श्री कृपा शंकर यादव ने और आभार प्रदर्शन, सहायक निदेशक, श्री सुनील कुमार तिवारी ने किया। वेबिनार का संचालन रीजनल आऊरीच ब्यूरो (आरओबी), रायपुर के कार्यालय प्रमुख श्री शैलैष फाये ने किया।
Page 1 of 1390 pages, Display 1-10 of 13897 Next › Last »