• Home
  • छत्तीसगढ़
  • राजधानी
  • देश - विदेश
  • राजनीति
  • मनोरंजन
  • खेल
Image
122 Views     19-12-2020
बिग बॉस 14-राखी सावंत ने गाली देने में की हद पार, रो पड़ीं निक्की तंबोली

मुंबई। निक्की बाहर जाती हैं और रोने लगती हैं. वे रोते हुए कहती हैं- इतनी गंदी गालियां देते हैं, इनकी यही असलियत है और सब लोग हंसे थे. निक्की ने यहां जिस बात का जिक्र किया वो दरअसल, बुधवार-गुरुवार के एक टास्क को लेकर कही थी  रियलिटी शो बिग बॉस 14 में राखी सावंत और निक्की तंबोली के बीच की लड़ाई बढ़ती जा रही है. दोनों के बीच पहले से ही नोंक-झोंक चल रही थी, पर अब ये गाली-गलौच पर उतर आई है. शुक्रवार के एपिसोड में दोनों के बीच की यह लड़ाई एक लेवल और बढ़ी दिखी. राखी ने निक्की को गंदी गालियां दी जिससे निक्की तंबोली काफी ज्यादा आहत हो गईं. वे बाहर निकलकर रोती दिखाई दीं. राखी सावंत, निक्की की मिमिक्री करती हैं. वे जान कुमार सानू संग निक्की की मिमिक्री करती हैं. साथ ही ये भी कहती हैं कि निक्की लड़कों को कोने में लेकर जाती है. इसके शरीर से बदबू आती है. ये बाथरूम में जाकर कचरा चुनती है. राखी के साथ-साथ अर्शी खान भी निक्की का मजाक उड़ाती हैं. निक्की भी राखी को जवाब देती हैं. जब बात काफी ज्यादा बढ़ जाती है तब निक्की बाहर आकर अकेले में रोने लगती हैं.  राखी के इस बर्ताव पर घरवाले भी खफा नजर आते हैं. अली गोनी, राखी को समझाते हैं कि नॉमिनेशन से पहले ये सब क्यों कर रहे हो. सारे लोग इसके खिलाफ हैं. इस बीच राखी और मनु पंजाबी के बीच भी बहस हो जाती है. दरअसल, निक्की और मनु की दोस्ती पर कश्मीरा, अर्शी और राखी अलग ही लिंकअप कर रहे होते हैं जिससे मनु भी नाराज हैं. मनु, राखी के हाथ से बना खाना खाने से मना कर देते हैं.

Image
187 Views     28-10-2020
काजल अग्रवाल करने जा रही हैं शादी, हल्दी और मेहंदी से पहले शेयर कीं तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। 30 अक्टूबर को कालज अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ सात फेरे लेंगी। घर में काफी दिन से शादी की तैयारियां चल रही हैं। काजल के शादी के फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। शादी से दो दिन पहले काजल की हल्दी और मेंहदी की रस्म भी हो रही हैं। काजल ने शादी के फंक्शन से पहले सोशल मीडिया पर अपनी ताजा तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में काजल ने एथिनिक शरारा ड्रेस पहनी हुई है। ड्रेस का कलर नीला है। इस ड्रेस में काजल ने कई सारे पोज वाली तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को शेयर करते हुए भी उन्होंने अपनी ड्रेस के कलर का हार्ट इमोजी शेयर किया है।आपको बता दें कि काजल अग्रवाल की शादी को लेकर उनकी बहन ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया की कोविड 19 के कारण शादी को बहुत ही साधारण रखा जाएगा। शादी में परिवार के लोग ही शामिल होंगे। शादी के ज्यादा फंक्शन भी नहीं होंगे केवल जरूरी रस्में ही की जाएंगी।

Image
98 Views     28-10-2020
अमीषा पटेल ने कहा मेरे साथ हो सकता था दुष्‍कर्म, गाड़ी पर टूट पड़ी हजारों की भीड़

बिहार में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है। बीते कुछ वर्षों में चुनाव प्रचार में फिल्‍मी कलाकारों को भी बुलाए जाने का चलन शुरू हुआ है। कई बार इनके साथ विवाद की स्थिति भी बन जाती है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है। इसमें अभिनेत्री अमीषा पटेल प्रचार के लिए आईं थीं। अमीषा ने यहां औरंगाबाद की ओबरा सीट के लोजपा प्रत्‍याशी डॉ. प्रकाश चंद्रा के लिए चुनाव प्रचार किया था। लेकिन प्रचार के बाद अमीषा ने प्रकाश चंद्रा पर सनसनीखेज आरोप लगा दिए। उन्‍होंने कहा कि प्रकाश चंद्रा ने जबरन चुनाव प्रचार करने का दबाव बनाया और भीड़ के बीच भेजना चाहा। अमीषा ने कहा कि भीड़ उनके कपड़े फाड़ सकती थी और उनके साथ दुष्‍कर्म भी हो सकता था। अमीषा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हजारों लोगों की भीड़ पागलों की तरह गाड़ी पर टूट रही थी। डॉ. चंद्रा ने इसी दौरान उनपर जबरन भीड़ में जाने का दबाव बनाया। वहां भीड़ कपड़े उछालने के लिए तैयार दिख रही थी। उस माहौल में उनके साथ दुष्‍कर्म तक हो सकता था।अमीषा पटेल का कहना है कि बिहार पहुंचने के बाद डॉ. प्रकाश चंद्रा ने उन्‍हें जबरन चुनाव प्रचार कराने के लिए ब्लैकमेल किया। बताया कि चुनाव प्रचार पटना के नजदीक करना है, लेकिन उन्‍हें पटना से काफी दूर ओबरा ले जाया गया। अमीषा ने बताया कि उन्हे शाम की फ्लाइट से मुंबई वापस जाना था, लेकिन LJP प्रत्‍याशी ने गांव में ही अकेला छोड़ कर चले जाने की धमकी देकर जबरन चुनाव प्रचार कराया। अमीषा ने कहा कि चुनाव प्रचार के बाद वे करीब आठ बजे वापस अपने होटल लौट सकीं। होटल में वे न तो कुछ खा सकीं, न ही उन्‍हें नींद आई। बिहार का उनका पूरा अनुभव बेहद बुरा रहा।

Image
155 Views     03-10-2020
हाथरस केस: अनुष्का शर्मा का सवाल, बेटा होना ही ’विशेषाधिकार’ है, बेटी इतनी ‘परायी’ क्यों?

देशभर में उत्तरप्रदेश के हाथरस की घटना से आक्रोश है. आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग जारी है. तमाम सवाल किए जा रहे हैं, बेटी के लिए इंसाफ मांगा जा रहा है. जबकि, उत्तरप्रदेश की योगी सरकार प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई करके दोषियों को कड़ी सजा देने का दावा कर रही है. हाथरस की घटना पर बॉलीवुड से भी रिएक्शन आ रहे हैं. अब, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए हाथरस की घटना पर पोस्ट लिखा है. पोस्ट के जरिए अनुष्का ने समाज में बेटे-बेटियों के बीच अंतर और लोगों की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं. लड़के को ‘विशेषाधिकार’ मिलने पर जवाब मांगा है.अनुष्का शर्मा अपने इंस्टा पोस्ट में लिखती है, ‘हमारे समाज में एक पुरुष बच्चे को “विशेषाधिकार” के रूप में देखा जाता है. निश्चित रूप से, यह एक महिला होने से अधिक “विशेषाधिकार” नहीं है लेकिन तथ्य यह है कि इस कथित “विशेषाधिकार” को गलत तरीके से और एक अदूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ देखा जाता है.‘ इस पोस्ट में अनुष्का आगे लिखती हैं कि ‘एकमात्र “विशेषाधिकार” यह है कि किसी लड़के को सिखाया जाए कि वो एक लड़की का सम्मान करें. एक माता पिता के तौर पर यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है. इसलिए इसे एक “विशेषाधिकार” ना समझें. बच्चे का लिंग आपको “विशेषाधिकार” नहीं देता है. असल में यह जिम्मेदारी है कि आप एक लड़के को बढ़ाने के लिए समाज पर एहसान करें जिससे महिलाएं सुरक्षित और संरक्षित महसूस करें.‘

Image
116 Views     30-09-2020
बिग बॉस 14 का हिस्सा नहीं होंगी स्नेहा उल्लाल, बताया सलमान से दोस्ती काम पाने के लिए नहीं की..

अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल एक ब्रेक के बाद लाइट कैमरा एक्शन की दुनिया में लौट आयी हैं. वो जल्द ही जी फाइव की वेब सीरीज एक्सपायरी डेट में नज़र आनेवाली हैं. स्नेहा का नाम पिछले कुछ हफ्तों से बिग बॉस 14 से भी लगातार जोड़ा जा रहा है. खबरें आ रही थी कि वे इस बार बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं लेकिन स्नेहा इन खबरों को अफवाह करार देती हैं।वो कहती हैं कि मैं बिग बॉस में नहीं जाने वाली हूं. मुझे डिजिटल में अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं तो मैं बिग बॉस के घर में अपनी निजी जिंदगी दिखाने क्यों जाऊं। बिग बॉस मेरे टाइप का शो है भी नहीं मैं पब्लिक पर्सन नहीं हूं. मैं प्राइवेट पर्सन हूं.आपने गौर किया होगा कि मैंने अपने कैरियर में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कभी बात नहीं की है ।ऐसे में मैं वहां 24 घंटे कैमरे के सामने रहने में कैसे सहज हो सकती हूं.सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए स्नेहा उल्लाल कहती हैं कि सलमान इस इंडस्ट्री में मेरे सबसे पहले दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे। मैं जब भी उनसे मिलती हूं या फ़ोन पर बात करती हूं तो वो काम से जुड़ा नहीं होता है। हर रिश्ते का एक एजेंडा नहीं होता है.सलमान के साथ तो बिल्कुल भी वैसा नहीं है।मेरे पास काम हो या नहीं हो मैं उनसे वो सब डिस्कस नहीं करती हूं. दोस्ती मायने रखती है काम नहीं।बहुत लोग हैं जो काम निकालते हैं या काम के लिए उनके साथ रहते हैं. मैं वैसी नही हूं. स्नेहा उल्लाल अपनी आगामी योजनाओं पर बात करते हुए बताती हैं कि फिलहाल एक्टिंग और प्रोडक्शन में मेरा फोकस है. डिजिटल पर कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बात चल रही हैं और वो खुद बतौर प्रोड्यूसर टीवी और डिजिटल के लिए रियलिटी कंटेंट प्रोड्यूस करने की तैयारी में हैं.

Image
163 Views     30-09-2020
अमिताभ बच्चन ने 77 वर्ष की उम्र में लिया अंगदान का फैसला, ट्विटर पर की घोषणा

महानायक अमिताभ बच्चन 77 वर्ष की आयु में भी टेलीविजन और फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब हैं. फिलहाल उनका सुपरहिट क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने अपने सूट पर हरे रंग का रिबन लगाते हुए खुद की एक तस्वीर साझा की है और खुलासा किया है कि उन्होंने अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया है. अपनी इस तस्वीर को साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, 'मैं एक शपथ ले चुका, अंगदाता हूं. मैंने ये ग्रीन रिबन इसकी पवित्रता के लिए पहना हुआ है.'

Image
152 Views     27-09-2020
'बिग बॉस' फेम हिमांशी खुराना कोरोना पॉजिटिव, किसान रैली में हुई थीं शामिल

बिग बॉस' एक्‍स कंटेंस्‍टेंट हिमांशी खुराना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्‍होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर दी है. 25 सितंबर को हिमांशी खुराना किसान रैली में शामिल हुई थीं. हिमांशी खुराना ने लिखा,' मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. सारी सावधानियां बरतने के बाद ऐसा हुआ है. आप जानते हैं कि मैं दो दिन पहले एक रैली में शामिल हुई थी. वह जगह काफी भीड़ वाली थी.'उन्‍होंने आगे कहा,' मुझे शूट पर जाना था लेकिन इससे पहले मैंने खुद का कोरोना टेस्ट करवाने का सोचा. जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से कहना चाहती हूं कि वह सभी अपना कोरोना टेस्ट करा लें. आने वाली रैलियों में सावधानियां बरतें. आप कतई इस बात को ने भूलें कि हम महामारी से जूझ रहे हैं, इसलिए आप अपना ख्याल रखें.”

Image
112 Views     27-09-2020
एनसीबी कर रही है श्रद्धा कपूर से पूछताछ और पिता शक्ति कपूर निभाने वाले हैं 'न्याय: द जस्टिस में नारकोटिक्स अफसर की भूमिका

बॉलीवुड पर एनसीबी का शिक्जा कसता जा रहा है. दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों का नाम बॉलीवुड ड्रग केस में नाम सामने आए हैं. एनसीबी इनसे पूछताछ कर रही है. बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर से शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संभावित ड्रग्स एंगल की जांच के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा पूछताछ की गई है. जिनका ड्रग्स केस में नाम सामने आया है. इसी बीच ये खबर सामने आ रही है कि श्रद्धा कपूर के पिता और अनुभवी अभिनेता शक्ति कपूर, स्वर्गीय अभिनेता सुशांत के जीवन से प्रेरित एक आगामी फिल्म में एक नारकोटिक्स अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं.फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' में लीड एक्टर की भूमिका निभा रहे जुबैर खान ने बताया, 'अमन वर्मा ईडी अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं, शक्ति सर नारकॉटिक्स अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं और सुधा चंद्रन जी सीबीआई अधिकारी की भूमिका में नज़र आने वाली हैं।' वहीं, जुबैर सुशांत सिंह राजपूत से प्रभावित किरदार में महेंद्र सिंह का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का मुहूर्त 1 सितंबर को था, और शूटिंग 2 सितंबर से शुरू कर दी गई है। ये फिल्म मुंबई के मड आईलैंड में शूट की जा रही है. न्याय का डायरेक्शन दिलीप गुलाटी कर रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुशांत की मैनेजर रहीं श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी की डायरी से तैयार की गई है. फिल्म में अंकिता लोखंडे, सारा खान, सुशांत के परिवार वालों का हिस्सा भी नजर आएगा. हां, कुछ झलक ऑडियंस को ऐसी भी देखने मिलेंगी जो अब तक मीडिया में नहीं आई हैं.फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' में लीड एक्टर की भूमिका निभा रहे जुबैर खान ने बताया, 'अमन वर्मा ईडी अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं, शक्ति सर नारकॉटिक्स अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं और सुधा चंद्रन जी सीबीआई अधिकारी की भूमिका में नज़र आने वाली हैं.' वहीं, जुबैर सुशांत सिंह राजपूत से प्रभावित किरदार में महेंद्र सिंह का किरदार निभा रहे हैं. अगर एक्ट्रेस की बात करें तो रिया चक्रवर्ती के किरदार को उर्वशी के तौर पर दिखाया जाएगा और उर्वशी का किरदार श्रेया शुक्ला निभा रही हैं। जुबेर के खान के मुताबिक, फिल्म की कास्ट लगभग पूरी हो चुकी है.

Image
120 Views     26-09-2020
पंचतत्वों में विलीन हुए एस पी बालासुब्रमण्यम, बेटे चरण ने अंतिम संस्कार की रस्मों को पूरा किया

तमिलनाडु। प्रसिद्ध पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का चेन्नई के निकट उनके फार्म हाउस में तमिलनाडु पुलिस की 24 बंदूकों की सलामी के बीच अंतिम संस्कार किया गया। बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने अंतिम संस्कार की सभी रस्मों को पूरा किया। लंबे समय से बीमार चल रहे बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में शुक्रवार दोपहर निधन हो गया था। अंतिम संस्कार से पहले उनके आखिरी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जानीमानी हस्तियों समेत आम लोग अपने चहेते प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रमण्यम को शनिवार को श्रद्धांजलि देने के लिए तमराइपक्कम स्थित उनके फार्म हाउस पहुंचे। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर लागू प्रतिबंधों के बावजूद बड़ी संख्या में लोग तड़के से ही एसपी बालासुब्रमण्यम के फार्म हाउस पहुंचने लगे और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए करीब 500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। इनमें से कई लोग काफी दूर से आए थे। तमराइपक्कम यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर है। एसपीबी के नाम से मशहूर रहे बालासुब्रमण्यम को लोगों ने पंक्तियों में खड़े रहकर बारी-बारी से श्रद्धांजलि दी।

Image
125 Views     25-09-2020
बालासुब्रमण्यम के निधन से भारतीय संगीत ने एक सुरीली आवाज खो दी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके निधन से भारतीय संगीत ने एक सुरीली आवाज खो दी जिन्हें उनके असंख्य प्रशंसक ‘गायकी का चांद’ कहते थे। राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन से भारतीय संगीत ने एक बेहद सुरीली आवाज खो दी। उन्हें उनके प्रशंसक उन्हें गायकी का चांद कहते थे। उन्हें पद्म भूषण सहित कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं बालासुब्रमण्यम के परिवार, मित्र और प्रशंसकों के साथ हैं।’’ गौरतलब है कि 74 वर्षीय एस पी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वहां उनका कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार चल रहा था। अगस्त में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बालासुब्रमण्यम ने अपने पांच दशक से अधिक लंबे करियर में अपनी गायकी से लाखों दिलों को जीता।

Page 1 of 4 pages, Display 1-10 of 38

POPULAR NEWS
Image
वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडेय ने भी लगवाया कोरोना वैक्सीन
19 Views     04-03-2021
Image
सभापति दुबे विधानसभा चुनाव में सहभागिता निभाने हुए असम रवाना
19 Views     04-03-2021
Image
कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने खनिज की अवैध खदानों को बंद कराने का मुद्दा उठाया
18 Views     04-03-2021
Image
पीईटी, पीपीटी, पीपीएचटी, एमसीए के परीक्षाओं की तिथि घोषित
26 Views     04-03-2021
Image
रायपुर में कल भिडेंगे भारत और बंग्लादेश
69 Views     04-03-2021
Image
बोलने को लेकर सदन में हंगामा,विपक्ष ने दिन भर किया बायकाट
35 Views     04-03-2021
Connect Us
Director & Editor: Brajesh Choubey
Phone: 9425520331
Email: chhattisgarhnin2010@gmail.com

Address: GF-24 CNIN News Ground Floor Millenium Plaza Raipur CG.

Top Links
छत्तीसगढ़
देश - विदेश
राजनीति
मनोरंजन
धर्म - ज्योतिषी
© 2019 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Web Design Company in Raipur | Inclusion Web.