भोपाल । विदिशा से भाजपा के लगातार चार बार विधायक रहे ठाकुर मोहर सिंह का बुधवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया।ठाकुर नोहर सिंह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और उन्हेंं इलाज के लिये भोपाल में भर्ती किया गया था।ठाकुर मोहर सिंह की साफ-सुथरी छवि और हसमुख मिजाज के चलते वह कांग्रेस के शासनकाल में भी लगातार विदिशा में भारतीय जनता पार्टी टिकिट पर जीत कर विधानसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व करते आ रहे थे। एक बार उनकी पत्नी सुशीला ठाकुर भी विधायक रह चुकी हैं। लगातार भारतीय जनता पार्टी से विधायक चुने जाने के कारण विदिशा भाजपा का गढ़ कहलाने लगा था। अपने मिलनसार स्वभाव के कारण मोहर सिंह ने दांगी समाज में अपना एक अलग ही स्थान रखने वाले पूर्व विधायक वर्तमान में दांगी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष भी थे।
रिलायंस जियो ने अपने जियो फोन यूजर्स के लिए 5 नये प्लान लॉन्च किये हैं. 22 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इन प्लान में रोज 2जीबी तक डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. इन प्लान्स में कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है.रिलायंस जियो ने हाल ही में 2जी मुक्त भारत अभियान के तहत जियो फोन के लिए दो ऑफर पेश किये हैं. जियो ने दो प्लान पेश किये हैं, जिनमें एक 1,999 रुपये का और दूसरा 1,499 रुपये का है. इसके अलावा, एक 749 रुपये का प्लान है जो कि मौजूदा जियो फोन के ग्राहकों के लिए है. आइए डीटेल में जानते हैं जियो के इन ऑल-इन-वन प्लान्स के बारे में-जियो फोन का 22 रुपये वाला प्लान22 रुपये की कीमत में आने वाले इस प्लान में कंपनी कुल 2जीबी डेटा दे रही है. 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो सिक्योरिटी के साथ जियो न्यूज ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.जियो फोन का 52 रुपये वाला प्लानजियो फोन यूजर्स के लिए आये 52 रुपये के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 6जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है. डेटा पैक होने के कारण इस प्लान में कॉलिंग और फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है. प्लान के सब्सक्राइबर्स को जियो टीवी समेत जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो न्यूज का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.जियो फोन का 72 रुपये वाला प्लानअगर आपको मौजूदा प्लान में मिलने वाले डेली डेटा के अलावा एक्स्ट्रा डेटा की जरूत पड़ती है, तो यह पैक आपके बड़े काम का है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. इस पैक में हर दिन 0.5जीबी (500MB) डेटा दिया जा रहा है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाती है. इस प्लान में भी कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है.जियो फोन का 102 रुपये वाला प्लान28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको हर दिन 1जीबी डेटा मिलेगा. प्लान में फ्री कॉलिंग और डेली फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती. इस प्लान में बाकी प्लान्स की जियो के कुछ ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है.जियो फोन का 152 रुपये वाला प्लानजियो फोन का प्लान रोज 2जीबी डेटा ऑफर करता है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. इस प्लान में भी आपको कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है. इस प्लान में अडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो न्यूज का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
लखनऊ। राम मंदिर परिसर का विस्तार 70 एकड़ से बढ़ाकर 108 एकड़ करने की योजना के तहत ‘राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ने राम जन्मभूमि परिसर के पास 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी है। ट्रस्ट के एक अधिकारी ने गुरुवार को इस बारे में बताया। अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर में भव्य मंदिर का निर्माण कर रहे ट्रस्ट ने 7,285 वर्ग फुट जमीन की खरीद के लिए 1,373 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है।न्यासी अनिल मिश्रा ने कहा, ‘हमने यह जमीन खरीदी है क्योंकि राम मंदिर निर्माण के लिए हमें और जगह चाहिए थी।’ ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई यह जमीन अशरफी भवन के पास स्थित है। फैजाबाद के उप-पंजीयक एसबी सिंह ने बताया कि जमीन के मालिक दीप नरैन ने ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के पक्ष में 7,285 वर्ग फुट भूमि की रजिस्ट्री के दस्तावेजों पर 20 फरवरी को हस्ताक्षर किए। मिश्रा और अपना दल के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने गवाह के तौर पर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।फैजाबाद के उप-पंजीयक एसबी सिंह के कार्यालय में ही यह रजिस्ट्री की गई। तिवारी ने कहा, ‘राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा पहली बार जमीन खरीदने की प्रक्रिया का हिस्सा बन भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।’ सूत्रों के अनुसार, ट्रस्ट की योजना अभी और जमीन खरीदने की है। राम मंदिर परिसर के पास स्थित मंदिरों, मकानों और खाली मैदानों के मालिकों से इस संबंध में बातचीत जारी है।सूत्रों ने बताया कि ट्रस्ट विस्तारित भव्य मंदिर परिसर का निर्माण 108 एकड़ में करना चाहता है और इसके लिए उसे अभी 14,30,195 वर्ग फुट जमीन और खरीदनी होगी। गौरतलब है कि मुख्य मंदिर का निर्माण पांच एकड़ जमीन पर किया जाएगा और बाकी जमीन पर संग्रहालय और पुस्तकालय आदि जैसे केन्द्र बनाए जाएंगे।
आगरा। ताज महल में बम की खबर फर्जी निकली। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के बाद यह जानकारी दी और ताज परिसर को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया। पुलिस का कहना है कि बम रखने की धमकी देने वाले की पहचान हो गई है। उसे फिरोजाबाद में हिरासत में ले लिया गया है।ताज महल में बम होने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने पर्यटकों को बाहर निकालकर ताज महल के दोनों दरवाजे बंद करवा दिए थे। आगरा पुलिस की बम डिस्पोजल टीम ने पूरे परिसर की चेकिंग की। इसमें कोई विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस ने बताया, बम रखने की सूचना किसी देने वाले ने 112 नंबर पर कॉल किया था। उसने कहा कि सैनिक भर्तियों में गड़बडिय़ां हो रही हैं। इसकी वजह से उसकी भर्ती नहीं हो पाई। उसने ताज महल में बम रख दिया है। कुछ देर में फट जाएगा। अब फिर से लोगों की आवाजाही सामान्य हो गई है। पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी सूचनाएं-ताज महल परिसर में रोज करीब 5,000 पर्यटक आते हैं। यहां विस्फोटक रखने की फर्जी सूचनाएं पहले भी मिलती रही हैं। 2008 में भी ऐसा ही हुआ था। तब एक व्यक्ति ने धमकी भरा फोन किया था। पता चला कि फोन दक्षिण भारत से किया गया था। बाद में पुलिस ने आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि पुलिस को परेशान करने के लिए ऐसा किया था।
लुधियाना। पंजाब के लुधियाना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने 24 घंटे में 4 फ्लाइट में बम लगाने की चेतावनी भी दी। धमकी भरा फोन एयरपोर्ट के मैनेजर को किया गया था। यह धमकी किसने दी है अभी तक पता नहीं चल पाया है। धमकी करीब दो सप्ताह पहले एयरपोर्ट के असिस्टेंट मैनेजर को फोन पर दी गई थी। फोन आने के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और हर संदिग्ध पर नजर रखनी शुरु कर दी गई। थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने दो सप्ताह की लंबी जांच के बाद असिस्टेंट मैनेजर पवन कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। असिस्टेंट मैनेजर पवन कुमार द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह चंडीगढ़ रोड स्थित फार्चून सिटी का रहने वाला है और एयरपोर्ट पर बतौर असिस्टेंट मैनेजर तैनात है। 18 फरवरी को वह एयरपोर्ट पर अपनी ड्यूटी पर था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक फोन आया फोन करने वाले ने कहा कि वह नवदीप उर्फ नवी बोल रहा है। आने वाले चौबीस घंटे में चार फ्लाइटोंं में बम लगेगा। अगर बचा सकते हो तो बचा लो। उसके साथ एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी दी थी। पवन के अनुसार वह किसी नवदीप को नहीं जानता। फोन आने के बाद पवन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी और जांच शुरू की। अब दो सप्ताह के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना फोकल प्वाइंट के एसएचओ इंस्पेक्टर दविंदर शर्मा ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि किसी साफ्टवेयर से लिए गए नंबर से फोन किया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही फोन करने वाले का भी पता लगा लिया जाएगा।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की स्वदेशी वैक्सीन 'कोवैक्सीन' अपने तीसरे चरण के ट्रायल में 81 फीसदी तक असरदार साबित हुई है। यह जानकारी इस वैक्सीन को तैयार करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने बुधवार को दी। भारत बायोटेक ने बताया कि वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल 25,800 लोगों पर किए गए थे। आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के साथ किया गया ये ट्रायल भारत में अब तक के सबसे बड़े स्तर का क्लिनिकल ट्रायल है।
भोपाल। देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मध्यप्रदेश और राजस्थान में बिक रहा है। राज्यों में तेल की एवरेज (औसत) प्राइस की बात करें तो इनमें एमपी सबसे आगे है। यहां 26 फरवरी को पेट्रोल का एवरेज प्राइस 98.96 रुपए था जो देश में सबसे अधिक है। कुछ पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल की औसत कीमत 90 रुपए से भी कम हैं।पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अनुसार उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 89.13 रुपए प्रति लीटर की औसत से बेचा गया था। छत्तीसगढ़ में कीमत 89.39 रुपए, गुजरात में 88.88 रुपए और अंडमान में 76.54 रुपए थी।एमपी में कई शहरों में पेट्रोल 100 रु. प्रति लीटर के पार निकल गया है। अनूपपुर में पेट्रोल 101.59 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, रीवा में 101.25 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। राजधानी भोपाल में यह 99.21 रुपए है।एमपी में 33 प्रश वैट वसूला जा रहा है। यह मणिपुर, तेलंगाना और राजस्थान के बाद सबसे ज्यादा है। 2019-20 में राज्य सरकार ने पेट्रोल पर वैट के जरिए 10,720 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं 2020-21 में दिसंबर तक 8,038 करोड़ की कमाई हो चुकी है।
ग्वालियर। भिंड के मौ में पदस्थ नायब तहसीलदार का बाबू श्रीकृष्ण बौहरे बुधवार सुबह सिटी सेंटर में 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। श्रीकृष्ण को लोकायुक्त टीम ने ट्रैप किया है। वसीयत में अमल कराने के नाम पर यह रिश्वत ली जा रही थी और कुल 30 हजार डील तय हुई थी। 10 हजार रूपए बाद में देना थे। श्रीकृष्ण ग्वालियर में ही रहता है और लोकायुक्त की यह कार्रवाई मंगलवार को होना थी। कार्रवाई इसलिए नहीं हो सकी कि मंगलवार को मौ से ग्वालियर लौटते समय श्रीकृष्ण का एक्सीडेंट हो गया और वह घायल हो गया था। इसके बाद भी उसने बुधवार को फरियादी हरि सिंह राणा को सिटी सेंटर के जीवन ज्योति अस्पताल के पास बुलाया था।एसपी लोकायुक्त संजीव सिन्हा ने बताया कि फरियादी हरि सिंह राणा के पिता ने वसीसत में उनके बेटों के नाम संपत्ति की थी। यह संपत्ति मौ में ही है। इस पर हरि सिंह के भाई को आपत्ति थी। मामला सिविल कोर्ट में पहुंचा लेकिन हरि सिंह के फेवर में निर्णय हुआ। वसीयत के लिट्रेचर के आधार पर राजस्व में अमल होना था इसी बात के हरि सिंह से मौ में पदस्थ बाबू श्रीकृष्ण बौहरे 30 हजार रूपए मांग रहा था। हरि सिंह ने लोकायुक्त टीम से संपर्क किया और फिर पूरा होमवर्क अफसरों ने किया। मंगलवार को ही यह रिश्वत श्रीकृष्ण मांग रहा था लेकिन एक्सीडेंट होने के कारण मामला टल गया। घायल होने के बाद भी बाबू बाज नहीं आया और रिश्वत लेने हरिसिंह को बुला लिया। अस्पताल में जैसे ही बाबू ने रिश्वत ली, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ा।
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अगस्त 2020 को सोना 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन आज इसकी कीमत उच्चतम स्तर से करीब 11 हजार रुपये कम है। दो मार्च को सोने की वायदा कीमत 44,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। यानी यह सात महीनों में 11,500 रुपये सस्ता हुआ है। आज सोना वायदा 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।एक जनवरी 2021 को सोने की कीमत 50,300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इस साल एक जनवरी से लेकर अब तक सोना 5,540 रुपये टूट चुका है। यानी सिर्फ दो महीनों में ही पीली धातु करीब 11 फीसदी कम हुई है। चांदी की बात करें, तो घरेलू बाजार में चांदी महंगी हुई है। इसमें करीब 2260 रुपये का इजाफा हुआ है। एक जनवरी को चांदी वायदा 66,950 रुपये पर थी, जो अब 67,073 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब है।
नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल नगर निगम चुनाव होने हैं, ऐसे में आज नगर निगम उप चुनाव के नतीजों को अगले साल की दिशा और दशा तय करने वाला परिणाम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि आज जो नतीजे आए हैं वह कमोबेश ऐसे ही नतीजे अगले साल चुनाव में दिख सकते हैं। 28 फरवरी को दिल्ली नगर निगम के पांच वार्डों में चुनाव हुआ था जिनके आज नतीजे आए हैं। इसमें आम आदमी पार्टी ने जहां अपनी सीटों पर दोबारा विजय पाई है वहीं कांग्रेस ने एक सीट पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए सबको चौंका दिया है। जानिए किन सीटों पर किसकी जीत हुई है और पिछली बार ये सीटें किसके पास थीं-त्रिलोकपुरी सीट- इस सीट पर आम आदमी पार्टी के विजय कुमार की 4986 मतों से जीत हुई है। उन्हें कुल 12,845 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के प्रतिनिधि ओम प्रकाश को 7,859 वोट ही मिले। यह सीट पिछली बार भी आम आदमी पार्टी के पास ही थी। यहां पर पहले आप के जो पार्षद थे वह विधायक बन गए जिसके चलते यह सीट खाली हो गई थी और अब फिर से आम आदमी पार्टी इस सीट पर जीत गई है।रोहिणी सी सीट- रोहिणी सीट पर भी आम आदमी पार्टी ने दोबारा कब्जा जमाया है। यहां उसके उम्मीदवार राम चंदर को कुल 14,328 वोट मिले हैं, वहीं दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के राकेश को 11,343 मत हासिल हुए। यह सीट भी पहले आप के पास ही थी।शालिमार बाग सीट- शालीमार बाग सीट पिछली बार भाजपा के कब्जे में थी लेकिन इस बार इस पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की। आप उम्मीदवार सुनीता मिश्रा ने 2,705 वोटों से भाजपा की सुरभि जाजू को हराया। सुनीता ने कुल 9764 वोट हासिल किए और अपनी जीत सुनिश्चित की।चौहान बांगर सीट- चौहान बांगर वह सीट है जहां से कांग्रेस ने अपना खाता खोला। पांचों सीटों पर जहां उप चुनाव हुए यही वह सीट है जिसमें हार जीत का अंतर बहुत ज्यादा है। कांग्रेस के चौधरी जुबैर अहमद ने आम आदमी पार्टी के मोहम्मद इशराक खान को यहां 10,642 वोटों से हराया। यह सीट पूर्व में आप के पास ही थी लेकिन इस बार कांग्रेस ने इस पर कब्जा जमाया।कल्याणपुरी सीट- कल्याणपुरी सीट से आप के धीरेंद्र कुमार ने 7,043 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सिया राम कन्नौजिया को पछाड़ा। यह सीट भी पहले आप के पास ही थी लेकिन पार्षद के विधायक बनने के चलते यह सीट खाली हो गई थी।
Page 1 of 154 pages, Display 1-10 of 1535 Next › Last »