00 प्रिंट रेट से अधिक पर बिक्रीमहासमुंद। मदिरा प्रेमियों द्वारा अधिक दाम में शराब बेचने की सूचना पर महासमुन्द की अंग्रेजी देशी शराब दुकान दलदली रोड में विधायक विनोद चंद्राकर पहुंचे। मदिरा प्रेमियों ने विधायक से शिकायत की थी कि प्रिन्ट रेट से अधिक दाम में शराब बेची जा रही है।विधायक विनोद चंद्राकर ने तत्काल मामले की जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को देकर मौके पर पहुंचने को कहा। विधायक विनोद चंद्राकर के आदेश पर आबकारी विभाग के अधिकारी का दल दलदली रोड स्थित देशी अंग्रेजी शराब दुकान पहुंचा। विधायक ने आबकारी अधिकारी से कहा कि इस तरह के और मामले सामने नहीं आने चाहिए। उन्होंने दलदली रोड के सेल्स मेन और स्टाफ के खिलाफ तत्काल करवाई कर उक्त शराब दुकान से हटाने तथा पुलिस में मामला दर्ज कराने को कहा। आबकारी विभाग समाचार लिखें जाने तक शराब दुकान में स्टाक की जांच कर रही है। आबकारी जिला अधिकारी ने कहा है कि सभी के खिलाफ तत्काल जांच कर करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया जाएगी, साथ ही पूरे स्टाफ को इस दुकान से हटा दिया जाएगा।
00 अवैध धान परिवहन किए जा रहे 30 वाहनों में जप्ती की कार्यवाही दुर्ग। संभागायुक्त दुर्ग संभाग दिलीप वासनीकर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक राजनांदगांव रतनलाल डांगी द्वारा समीपवर्ती राज्यों से आने वाले धान के अवैद्य परिवहन, भण्डारण एवं राज्य के भीतर स्थानीय बिचैलियों, कोचियों द्वारा धान के अवैद्य भण्डारण को पूरी तरह रोकने के लिए लगातार जांच की जा रही है। इसके लिए राजनांदगांव एवं बालोद जिले के गातापार, कोरचा चेकपोस्ट एवं चिल्हाटी धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन संभाग के चेकपोस्ट में दबिश दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान दिनांक राजनांदगांव एवं बालोद जिले में अवैध धान परिवहन किए जा रहे 30 वाहनों में जप्ती की कार्यवाही की गई।राजनांदगांव जिले के चिल्हाटी धान खरीदी केन्द्र में समिति प्रबंधक केन्द्र द्वारा 46 72 क्विंटल धान खरीदी होना बताया गया। खरीदी केन्द्र में संभागायुक्त दुर्ग द्वारा बारदानों की पर्याप्त आपूर्ति का अवलोकन किया गया साथ ही संभाग के समस्त जिले में विषेष चेकिंग दल को नियमित रूप से धान के आवक की निगरानी के सख्त आदेश दिए। उपार्जन केन्द्र में दैनिक आवक की मात्राए काटा बाट की उपलब्धताए तौलकर स्टैक में रखने वाली मात्रा को ध्यान में रखकर टोकन प्रतिदिन जारी किए जाने हेतु निर्देश दिया गया।संभागायुक्त दुर्ग द्वारा राजनांदगांव जिले के तहसील डोगरगांव एवं दुर्ग जिले के धमधा तहसील में अचानक निरीक्षण कर राजस्व अमलों को धान खरीदी के संबंध में उनके दायित्वों से अवगत कराया गया एवं उपस्थित तहसीलदार धमधा रामकुमार सोनकर, नायब तहसीलदार दुर्गा साहू, राजस्व निरीक्षक श्री बांधे एवं कार्यालय तहसीलदार डोंगरगांव में तहसीलदार शिवकुमार कंवर, नायब तहसीलदार सुश्री नेहा विश्वकर्मा एवं अन्य उपस्थित पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को उपार्जन केन्द्र में आने वाले कृषकों के लगभग 5 प्रतिशत टोकन का सत्यापन किया जावे। इस बात का ध्यान रखा जावे कि किसी कृषक को परेशानी भी न हो, केन्द्र में पहुंचा धान संबंधित कृषक की कृषि उपज की कटाई हुई है अथवा नहीं, एवं समिति स्तर पर पंजीकृत किसानों में से रैंडम आधाार पर 1 प्रतिषत किसानों के धान के रकबे का गिरदावरी अनुसार परीक्षण राजस्व अधिकारियों द्वारा किए जाने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान कार्यालय अव्यवस्था पर संभागायुक्त दुर्ग द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं नस्तियों के संधारण एवं साफ.-सफाई पर भी ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के समय पर निराकरण करने एवं आम जनता हेतु स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिए।
00 किसानों से की रूबरू चर्चा,15 हजार करोड़ रुपये की होगी धान खरीदी00 धान की स्टैगिंग और बारदाने में स्टेम्पिंग पर नाराजगी व्यक्त कीगरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री आर पी मंडल ने आज गरियाबंद जिले के ओडिसा राज्य की सीमा से लगे देवभोग विकासखंड के धान उपार्जन केन्द्र झाखरपारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। खाद्य सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह और राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक श्रीमती शम्मी आबिदी भी साथ थे।मुख्य सचिव श्री मंडल ने उपार्जन केंद्र में खरीदे गये धान की स्टैगिंग देखकर नाराजगी जाहिर किया। मौके पर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम और खाद्य अधिकारी को व्यवस्थित ढंग से स्टैगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। लगभग 75 दिन तक चलने वाले राज्य सरकार का किसानों के हित में यह महत्वपूर्ण कार्य 1 दिसंबर से शुरू हो गई है जो आगामी 15 फरवरी तक चलेगा। मुख्य सचिव श्री मंडल ने अधिकारियों से कहा कि धान खरीदी बारदाने पर स्टेम्पिंग गलत ढंग से हो रहा है। खाद्य और राजस्व विभाग के अधिकारी उपार्जन केंद्रों में जाकर स्टेम्पिंग सही ढंग से कराए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो यह सुनिश्चित किया जाए। राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक श्रीमती शम्मी आबिदी ने उपार्जन केन्द्र के लिए बारदाना आबंटन, भंडारण और बारदाने की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। मौके पर बारदाना पंजी उपलब्ध नहीं कराने पर खाद्य अधिकारी और समिति प्रबन्धक को कड़ी फटकार लगाई। खाद्य सचिव श्री सिंह ने अधिकारियों को अवगत कराया कि उपार्जन केंद्र में किसानों द्वारा रखे गए धान की ढेरी सही हो। गुणवत्तापूर्ण व शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर ही खरीदी किया जाय। प्रति बोरा तौल 40 किलोग्राम हो। उन्होंने स्टैगिंग और ड्रेनेज सिस्टम के सम्बंध में भी अवगत कराया। किसानों से रूबरू चर्चा करते हुए मुख्य सचिव श्री मंडल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उपार्जन केन्द्र में व्यवस्था हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न देवें। आगामी 15 फरवरी तक क्षेत्र के सभी किसानों का धान शासन द्वारा निर्धारित मापदंड पर खरीदी की जायेगी। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि जिले के 38 सहकारी समितियों के 62 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी किया जा रहा है। क्षेत्र के 9 उपार्जन केन्द्र सहीत सभी केन्द्रों में अवैध रूप से धान विक्रय करने वाले कोचियों और बिचैलियों पर निगरानी रखी जा रही है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे, एसडीएम श्री भूपेंद्र साहू, खाद्य अधिकारी श्री एच. के. डड़सेना, समिति प्रबन्धक श्री नरेन्द्र तांडी, उपार्जन केन्द्र प्रभारी श्री पी सी ध्रुव और धान विक्रय करने आये किसान मौजूद थे।
00 एक नि:संतान खातेदार की जमीन वापसी, शेष को 20 तक जगदलपुर। राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार टाटा स्टील प्लांट के लिए अधिग्रहित लोहण्डीगुड़ा तहसील के 9 गांवों के 1546 किसानों की जमीन वापस कर दी गई है, किंतु नि:संतान खातेदार श्री सुकालो पिता भैरा ग्राम दाबपाल स्थित खसरा नम्बर 83, 84 रकबा क्रमांक 0.52, 0.46 हेक्टेयर भूमि की वापसी शेष है। नायब तहसीलदार लोहण्डीगुड़ा ने बताया कि वृहद इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए लोहण्डीगुड़ा तहसील के 9 ग्राम बडांजी, बड़े परोदा, बेलियापाल, छिन्दगांव, दाबपाल, धुरागांव, कुम्हली एवं टाकरागुड़ा के कुल 1546 खातेदारों के 1599.52 हेक्टेयर अधिग्रहित निजी भूमि को संबंधित भू-स्वामी एवं उनके विधिक वारिसान को राज्य शासन द्वारा लिए गये निर्णय अनुसार वापस कर दी गई है। जिसमें से एक नि: संतान खातेदार श्री सुकालों पिता भैरा ने अब तक अपनी जमीन वापसी के लिए ना तो स्वंय और ना ही उनके वारिसों ने दावा पेश किया है। नायब तहसीलदार लोहण्डीगुड़ा ने नि: संतान खातेदार श्री सुकालो पिता भैरा अथवा उनके विधिक वारिस को पेशी तिथि 20 दिसम्बर 2019 को आवश्यक दस्तावेजों के साथ नायब तहसीलदार कार्यालय लोहण्डीगुड़ा के न्यायालय में उपिस्थित होने के लिए कहा गया है।
अंबिकापुर। चुनावी परिदृश्य में ऐसे मौके कभी कभार ही लगते हैं। लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 की कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हो गईं हैं। इसलिए कि सामने कोई प्रत्याशी ही नहीं बचे चुनाव लडऩे के लिए।आश्चर्यजनक ढंग सेभाजपा के सुरेश साहू और जोगी कांग्रेस के रवि साहू ने नामांकन वापस ले लिया है। उल्लेखनीय यह है कि इस वार्ड से भाजपा के मंडल अध्यक्ष के भाई को टिकट मिला था। उन्होने नाम वापस लेकर साहू के भाई ने एक प्रकार से कांग्रेस प्रत्याशी को वॉक ओवर दे दिया है। कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और नेताओं ने एक दूसरे को नहीं बल्कि सभी पार्टी के लोगों ने बधाई दी।
पिथौरा। राजकीय पशु वन भैंसा की संख्या को बढ़ाने के लिए असम के मानस नेशनल पार्क से पांच मादा वन भैंसा लाने के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। वन भैंसों को लाने के लिए वन विभाग ने कवायद तेज कर दी है। वन भैंसों को असम से जनवरी के प्रथम सप्ताह में लाया जाएगा, उन्हें रेल मार्ग से लाया जाएगा। इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ के वन विभाग के अधिकारियों की और असम के अधिकारियों द्वारा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वन विभाग के अधिकारी का कहना है वन भैंसों को बारनवापारा में रखा जाएगा। ज्ञात हो कि बारनवापारा में इसके पूर्व भी पर्यटकों को आकर्षित करने कोई सैकड़ा भर काला हिरन लाये गए थे। परन्तु 3 वर्षों से ये हिरन अनुकूलन केंद्र में ही पालतू हो चुके हंै। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ गठन के दौरान प्रदेश में वन भैंसों की संख्या करीब 80 थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते इसकी संख्या में तेजी से गिरावट आई है। वर्ष 2006 में इसकी संख्या 12 पर आ गई थी और वर्तमान में मात्र 10 हैं। असम से लाए जाने वाले मादा वन भैंसों को अभ्यारण्य में रखा जाएगा इनके लिए वहां 10 एकड़ का बाड़ा तैयार किया गया है।
गरियाबंद। सोमवार को गरियाबंद ब्लाक अंतर्गत पांच सहकारी समिति के 11 धान उपार्जन केंद्र के किसानों द्वारा कलेक्टर को राज्यपाल और सीएम के नाम ज्ञापन सौंप गया है और मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद ब्लाक अंतर्गत पांच सहकारी समिति के 11 धान उपार्जन केंद्र के किसानों द्वारा समर्थन मूल्य में राज्य सरकार द्वारा किये गए घोषणा के अनुरूप 2500 रुपए की मांग एवं किसानों का धान खरीदी में की गई कटौती तथा खेती रकबा कम किये जाने का विरोध करते हुए रविवार को ग्राम सडक़ पर सूली में क्षेत्र के किसान ने बैठक की। बैठक में सभी किसानों द्वारा सामूहिक निर्णय कर सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए राज्यपाल व मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि तीन दिनों के अंदर किसानों की मांगों पर किसान हित में शासन-प्रशासन कोई द्वारा निर्णय नहीं लिया जाता तो सडक़ पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।
बिलासपुर। हर साल की तरह इस वर्ष भी लुथरा शरीफ में शहंशाह ए छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का 6 1वां सालाना उर्स मुबारक बड़ी ही धूमधाम व आस्था के साथ मनाया जाएगा। उर्स का आयोजन 14 से 18 दिसबंर तक होगा। इंतेजामिया कमेटी के सारे मेम्बरों को अलग अलग जिम्मेदारी इसके लिए दी गई है। इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूथरा शरीफ के सदर हाजी सैय्यद अकबर बक्शी, जनरल सेकेट्ररी हाजी सैय्यद हुसैन शहजादा ताजी ने संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता में बताया कि 14 दिसबंर शनिवार को सुबह ग्यारह बजे परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। परचम कुशाई की रस्म अदायगी के साथ ही उर्स का आगाज हो जाएगा। दोपहर तीन बजे शाही जुलूस दादी अम्मा साहिबा के अस्ताने पर जाकर शाही संदल व चारर पेश की जाएगी। रात नौ बजे जलसे का इंतजाम किया गया है। जिसमें मुकररीर हजरत अल्लामा मौलाना अल्हाज सैय्यद अरशद रब्बानी जी तकरीर करेंगे।
बेमेतरा। कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने धान खरीदी में लापरवाही बरतने के कारण राजेश वर्मा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं नोडल अधिकारी सेवा सहकारी समिति मर्यादित भिंभौरी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। कलेक्टर द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि उनके द्वारा अमानक किस्म के धान खरीदी की जा रही है जो कि धान उपार्जन वर्ष 2019-20 नीति का स्पष्ट उलंघन हैं। निलम्बन अवधि में वर्मा का मुख्यालय कार्यालय उप संचालक कृषि बेमेतरा नियत किया गया हैं। निलम्बन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने भिंभौरी के समिति प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। अनुविभागीय राजस्व बेरला, नायब तहसीलदार बेरला एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा धान उपार्जन केन्द्र भिंभौरी में संयुक्त रूप से जांच किया गया, जिसमें 155 बोरा 6 2 क्विंटल अमानक बदरायुक्त महामाया धान को तौल कर रखा गया है,जो कि समिति प्रबंधक श्री भीमराव खोब्रागढ़े द्वारा कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही किया जाना स्पष्ट होता है तथा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 धान उपार्जन नीति का स्पष्ट उलंघन है। समिति प्रबंधक श्री खोब्रागढ़े द्वारा धान उपार्जन नीति के तहत बदरायुक्त अमानक धान तौलकर रखा जाना वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। भीमराव खोब्रागढ़े सेवा सहकारी समिति मर्यादित भिंभौरी के विरूध्द तत्काल एफआईआर दर्ज कराया जा कर कलेक्टर कार्यालय को सूचित करने कहा गया हैं।
बलौदाबाजार। देश भर में घटित शर्मनाक घटनाओं में अब छत्तीसगढ़ का नाम भी शुमार होने लगा है। कोरबा की घटना के बाद एक और आहत करने वाली खबर यह है कि दो नाबालिग बच्चियों से 7 लोगों ने गैंगरेप किया है। बलौदाबाजार के सरसींवा थाने की घटना है जहां बच्चियां अपने दोस्त से मिलने गई थी तभी दोनों को बंधक बना लिया गया और दो दिन तक रखा गया था। कथित प्रेमी के दोस्तों ने ही घटना को अंजाम दिया है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह भी और शर्मनाक है कि इसमें एक नाबालिग भी शामिल है। घटना को लेकर क्षेत्र में काफी आक्रोश हैं और लोग कठोर से कठोर सजा चाह रहे हैं।
Page 1 of 91 pages, Display 1-10 of 902 Next › Last »