CNIN News Network

225 प्रतिभागी बूटकैम्प में भाग लेने पहुंचेंगे अमिटी यूनिवर्सिटी

25 Apr 2024   29 Views

225 प्रतिभागी बूटकैम्प में भाग लेने पहुंचेंगे अमिटी यूनिवर्सिटी

Share this post with:

00 29 अप्रैल से 3 जून तक आयोजित होगी प्रतियोगिता

रायपुर। शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने इनोवेशन, डिज़ाइन और उद्यमिता बूटकैम्प्स के तीसरे चरण के शुभारंभ की घोषणा की है। यह बूटकैम्प 29 अप्रैल से 3 मई तक नौ चयनित शहरों में आयोजित किया जाएगा और इसका उद्देश्य देश भर के छात्रों और शिक्षा सदस्यों में इनोवेशन और उद्यमिता की भावना को जगाना है। 9 शहरों में रायपुर भी शामिल है जहां अमिटी यूनिवर्सिटी में 225 प्रतिभागी बूटकैम्प में भाग लेने अलग-अलग राज्यों से पहुंचेंगे जिसमें 100 से अधिक छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को इसका शुभारंभ करेंगे।

कुलपति प्रोफेसर पीयूष कांत पांडेय ने बताया कि तीसरे चरण में अमिटी यूनिवर्सिटी, रायपुर छत्तीसगढ़, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून, श्री नारायण गुरुकुलम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एर्नाकुलम केरल, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोवा, केएलई टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हुबली कर्नाटक, एसएसएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बारामुला कश्मीर, कलासलिंगम अकादमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन तमिलनाडु, महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी सोलन, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी शामिल है। जहां तीसरे चरण में चयनित प्रतिभागी समस्या-समाधान में सहानुभूति, प्रतिस्पर्धी विश्लेषण, और सफल उत्पाद डिज़ाइन और विकास में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने पर केंद्रित गतिशील सत्रों में भाग लेंगे। कार्यक्रम में सफल उद्यमियों के प्रेरणादायक वार्तालाप और स्थानीय इनक्यूबेटरों की यात्राएं भी शामिल होंगी, जो सीखने के अनुभव को बढ़ाएंगे।

उन्होंने बताया कि बूटकैम्प्स हमारे मिशन का एक मुख्य आधार हैं जिसमें शिक्षा क्षेत्र में एक मजबूत इनोवेशन और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना शामिल है। ये बूटकैम्प्स प्रतिभागियों को न केवल महत्वपूर्ण कौशल से लैस करते हैं बल्कि उन्हें हमारे देश की प्रगति में रचनात्मक और प्रभावी ढंग से योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समर्थित यह पहल सरकार की भारतीय युवाओं की उद्यमिता क्षमताओं को बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो आत्मनिर्भरता और तकनीकी उन्नति के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप है। तीसरे सत्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे और इसका समापन 3 मई को होगा। इस अवसर पर अमिटी यूनिवर्सिटी कुलपति प्रोफेसर पीयूष कांत पांडेय के अलावा छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई (सी.जी.) के कुलपति प्रो. (डॉ.) एम.के. वर्मा इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जबकि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

प्रोफेसर रोशन मैथ्यू, आईआईसी के उपाध्यक्ष ने कहा, "आईडीई बूटकैम्प की मेजबानी करना एक प्रतिष्ठित सम्मान है और हमारी नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम सबसे प्रतिभाशाली दिमागों को प्रेरित करने और पालन-पोषण करने के लिए तैयार हैं ताकि वे हमारे समय की कुछ सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान कर सकें।"

पत्रकारवार्ता में कुलपति अमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ प्रोफेसर पीयूष कांत पांडेय के अलावा इनोवेशन सेल, अमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रोशन मैथ्यू, प्रोफेसर सत्येंद्र पटनायक, अमिटी इनोवेशन इन्क्यूबेटर- रायपुर के प्रमुख डॉ. रामगोपाल कश्यप, उप निदेशक नवाचार और आईडीई बूटकैम्प के एसवीओसी और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल शांतनु चौधरी, प्रशासनिक निदेशक शामिल थे। इसके अलावा, श्री बी.पी. पटनायक और डॉ. के.एन. किशोर भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम के नेतृत्व को महत्वपूर्ण गहराई प्रदान की।

प्रत्येक दिन को सीखने और बातचीत को अधिकतम करने के लिए संरचित किया गया है, जिसमें समस्या-समाधान में सहानुभूति, प्रतिस्पर्धी विश्लेषण और सफल उत्पाद डिज़ाइन और विकास में अंतर्दृष्टि पर सत्र शामिल हैं। कार्यक्रम में सफल उद्यमियों के प्रेरणादायक वार्तालाप और स्थानीय इनक्यूबेटरों की यात्राएं भी शामिल हैं।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web